हुवावे Enjoy 9S और हुवावे Enjoy 9e लॉन्च, कीमत 10,300 से शुरू

0
745

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने आज चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन Huawei Enjoy 9S और Huawei Enjoy 9e लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन में 6 इंच से बड़ी स्क्रीन, अच्छे कैमरे और पावरफुल बैटरी जैसी कई खूबिया हैं। चीन में हुवावे इंजॉय 9S के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 15,400 रुपये) रखी गई है।

इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,400 रुपये) है। कोरल रेड, मैजिक नाइट और ऑरोरा ब्लू कलर वेरियंट में आने वाले इस फोन की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है। बात करें Huawei Enjoy 9e की तो इसकी कीमत 999 युआन (करीब 10,300 रुपये) है। इसके प्री-ऑर्डर 2 अप्रैल 2019 से शुरू होंगे।

Huawei Enjoy 9S के स्पेसिफिकेशन
इंजॉय 9S स्मार्टफोन 6.21 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलने वाले इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 910 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के दो वेरियंट 4GB/64GB और 4GB/128GB पेश किए गए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

हुवावे इंजॉय 9S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में हुवावे आर्टिफिशल स्टैबलाइजेशन और 480 फ्रेम प्रति सेकंड सुपर स्लो-मोशन विडियो सपॉर्ट भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Huawei Enjoy 9e के स्पेसिफिकेशन
हुवावे इंजॉय 9e फोन में 6.09 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720×1560 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलने वाले इस फोन में क्वॉडकोर मीडियाटेक हेलिओ A22 प्रोसेसर दिया गया है। 3जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 3,020 एमएएच की बैटरी के साथ फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।