कोटा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा का होली मिलन एवं विदाई समारोह आईएमए हाल नयापुरा पर आयोजित किया गया। कोटा चेप्टर के अध्यक्ष डाॅ. एसएन सोनी तथा सचिव कुलदीप सिंह राणा के साथ ही भीगी पलकों से कार्यकारिणी की विदाई की गई । इस दौरान 110 चिकित्सकों और संस्थान के विभिन्न आयोजनों में भागीदारी निभाने वाले लोगों का सम्मान किया गया। आईएमए राजस्थान के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. दुर्गाशंकर सैनी का भी स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. एसएन सोनी ने कहा कि निवर्तमान कार्यकारिणी की मेहनत और परस्पर सहयोग से सारे काम आसान हो गए। चिकित्सकों के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण बिल और एनएमसी बिल का पुरजोर विरोध किया। जिसके परिणामस्वरूप बिल को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सका।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज कोटा के प्रिंसिपल डाॅ. गिरीश वर्मा ने कहा कि केवल कार्यकारिणी का सत्र समाप्त होता है, लेकिन फिर से इन्हीं लोगों को नए सत्र में जुटना है। अध्यक्ष भले ही बदल जाए, लेकिन उसकी टीम वही रहती है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चिकित्सकों के द्वारा होली के गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं, एपीआई के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. केके पारीक विशिष्ट अतिथि रहे।
इस अवसर पर डाॅ. विजय सरदाना, डाॅ. दीपेन्द्र शर्मा, डाॅ. गोपाल सिंह भाटी, डाॅ. एसके गोयल, डाॅ. नीलेश जैन, डाॅ. दीप्ति शर्मा, डाॅ. आरएस मीणा, डाॅ. आरके तंवर, डाॅ. साकेत गोयल, डाॅ. गिरीश माथुर, डाॅ. एस सान्याल, डाॅ. आरएस मालव, डाॅ. बीसी तैलंग, डाॅ. रमन दीपावत का स्वागत किया गया।
इसके अलावा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले डाॅ. सुधा पंकज, डाॅ. पारूल अग्रवाल, डाॅ. अमित यादव, डाॅ. विनोद पंकज, डाॅ. अक्षय सक्सेना, डाॅ. अजय शर्मा, डाॅ. आरजी मीणा, डाॅ. रामखिलाड़ी मीणा, डाॅ. विनोद गर्ग, डाॅ. सिद्धार्थ, डाॅ. सीएल मीणा, डाॅ. आरजी मीणा, डाॅ. सुमन मीणा का तथा पोस्टर कम्पीटीशन के विजेताओं का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. सुरेश पाण्डेय, डाॅ. हेमंत गुप्ता, डाॅ. अमित व्यास, डाॅ. कमलेश केदावत, डाॅ. अनिल उपाध्याय, डाॅ. अलका माथुर, डाॅ. प्रतिमा जायसवाल, डाॅ. गौरव रोहतगी, डाॅ. दीपक गुप्ता, डाॅ. अनिल चैधरी, डाॅ. बृजराज शर्मा, डाॅ. विजय गोयल, डाॅ. सीपी मीणा, डाॅ. सुधा पंकज, डाॅ. रवि वया, डाॅ. कौशल माहेश्वरी, डाॅ. आरके गुलाटी आदि उपस्थित थे।