चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित, जम्मू-कश्मीर में अभी नहीं

0
1001

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों आंध्र, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। 23 मई को नतीजे आएंगे। तीन जून तक नई लोकसभा का गठन हो जाएगा।

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी विधानसभा चुनाव न कराने का फैसला किया। वहां आयोग ने 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इसके अलावा आंध्र, सिक्किम और अरुणाचल में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, ओडिशा में चार चरणों 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव

राज्यसीटेंवोटिंग2014 में किसकी सरकार बनी
आंध्रप्रदेश17511 अप्रैलतेदेपा
अरुणाचल6011 अप्रैलकांग्रेस
सिक्किम3211 अप्रैलएसडीएफ
ओडिशा14711, 18, 23 और 29 अप्रैलबीजद

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को