नई दिल्ली। चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने दुनिया में सबसे पहले भारत में Redmi Note 7 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को चीन में भी नहीं लॉन्च किया है। भारत में Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये होगी। यह कीमत 4GB रैम +64GB स्टोरेज की होगी।
वहीं, 6GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये होगी।इस स्मार्टफोन के पीछे 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6.3 इंच (16 सेंटीमीटर) का डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में नया Aura डिजाइन है। स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट फिनिश दी गई है। इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
13 मार्च को Redmi Note 7 Pro की पहली सेल
भारत में Redmi Note 7 Pro की पहली सेल 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन Mi.com, Mi Home और Flipkart पर मिलेगा।Redmi Note 7 Pro को तीन कलर में लॉन्च किया गया है। यह फोन नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम है। इस स्मार्टफोन में 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है। Redmi Note सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार 128GB का स्टोरेज मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 14 दिन है। फास्ट चार्जिंग के लिए यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपॉर्ट करती है।
Redmi Note 7 Pro में होगा 48MP का कैमरा
Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, इस स्मार्टफोन के पीछे 2 कैमरे लगे होंगे। पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर 180,808 प्वाइंट रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में Typc C Port और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है। इससे आप अपने स्मार्टफोन को यूनिवर्सल रिमोट बना सकते हैं। यह स्मार्टफोन AI फेस अनलॉक को भी सपॉर्ट करेगा।