कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल

0
968

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आते ही स्थानीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने मंगलवार 29 जनवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 8 से 9 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती की। पेट्रोल की कीमतों में यह कटौती 8वें दिन और डीजल की कीमतों में 5वें दिन कटौती हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 8 पैसे की कटौती के बाद पेट्रोल घटकर 71.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 11 पैसे घटकर 68.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 8 पैसे घटकर 73.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे घटकर 67.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

बात करें आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां पेट्रोल 8 पैसे घटकर 76.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे घटकर 69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 73.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत में 11 पैसे की कटौती हुई है और यह घटकर 69.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

60 डॉलर से नीचे आया ब्रेंट क्रूड
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कई दिनों बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरकर .25 फीसदी की तेजी के साथ 59.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, WTI क्रूड भी .38 फीसदी की तेजी के साथ 52.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल की कीमत

शहरकटौतीनई कीमत
दिल्ली8 पैसे71.19
कोलकाता8 पैसे73.28
मुंबई8 पैसे76.82
चेन्नई9 पैसे73.90

डीजल की कीमत

शहरकटौतीनई कीमत
दिल्ली11 पैसे68.89
कोलकाता11 पैसे67.67
मुंबई11 पैसे69.00
चेन्नई11 पैसे69.61