मुंबई।शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के साथ 36,258 पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंक फिसल 10,859 पर खुला।
इससे पहले बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ 36,000 अंक के स्तर को पार कर गया था तो निफ्टी 53 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,855.15 अंक पर बंद हुआ।
आज सुबह 9:30 पर टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, यस बैंक, इन्फोसिस, ओएनजीसी, टाटा स्टील, वेदांता लिमिडेट, बजाज फाइनैंस, आईटीसी, एम&एम, बजाज ऑटो, हीरो मोटो कॉर्प, एलटी, मारुति, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही तो कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टीसीएस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान में थे।
निफ्टी की बात करें तो टाटा मोटर्स, यस बैंक, ओएनजीसी, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स थे तो इन्फ्राटेल, बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की लिस्ट में थे। सुबह 9:50 पर सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 36181.61 निफ्टी करीब 15 अंकों की गिरावट के साथ 10,840 पर कारोबार कर रहा था।