नई दिल्ली।चाइनीज टेक कंपनी और स्मार्टफोन मेकर शाओमी गुरुवार को कई बड़े लॉन्च करने जा रही है। शाओमी 48MP के रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन के साथ ही दो नए Mi TV मॉडल भी इंडियन मार्केट में उतारने जा रही है। गुरुवार को होने वाले लॉन्च इवेंट में शाओमी एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका कैमरा 48 MP का होगा। इसी इवेंट में 55 इंच का Mi TV 4X Pro और 43 इंच का Mi TV 4A Pro भी लॉन्च किए जाएंगे।
रेडमी के शाओमी से अलग ब्रांड बनने की खबरों के बाद से कहा जा रहा है कि नए स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 7 या Redmi Pro 2 हो सकता है। यह फोन ग्रेडिएंट ब्लैक कलर में 48MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। पिछले लीक्स की मानें तो फोन में 48MP कैमरा के अलावा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6-इंच का डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
कंपनी फोन से जुड़े टीजर और पोस्टर्स से कैमरे पर फोकस करती रही है और बाकी डीटेल्स को छुपाकर रखा गया है। शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन और ग्लोबल स्पोक्सपर्सन ने डोनोवान संग ने इस फोन की स्केच इमेज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनसे 48MP कैमरा होने की बात कंफर्म हो चुकी है। तस्वीर में में वर्टिकली अलाइंड ड्यूल कैमरा और उसके नीचे एलईडी फ्लैश दिख रहा है।
साथ ही 55 इंच के Mi TV 4X Pro और 43 इंच के Mi TV 4A Pro को भी गुरुवार को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा एक 65 इंच के टीवी लॉन्च से जुड़े लीक्स भी सामने आए थे, हालांकि उसका लॉन्च इनके साथ कंफर्म नहीं हो सका है। Mi TV 4X Pro को Mi TV 4X 55 इंच के टीवी का अपग्रेडेड वेरियंट बताया जा रहा है, जो फिलहाल चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
दूसरा मॉडल Mi TV 4A Pro 43-इंच, Mi TV 4A 43-इंच मॉडल का अपडेटेड वेरियंट है जो भारतीय बाजार में उपवब्ध है। Mi TV 4X Pro 55-इंच में 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल 48400×2160 p4K HDR पैनल के साथ दिया गया है। वहीं, Mi TV 4A Pro में 1920×1080 फुल एचडी पैनल है, जिसमें 60MHz रिफ्रेश रेट के साथ वाइड-व्यूइंग ऐंगल मिलता है।