सेंसेक्स 31 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35,960 पर

0
633

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को मिला-जुला रहा। इसमें सेंसेक्स 31 अंक की मामूली बढ़त के साथ 35,960 और निफ्टी मामूली गिरावट के बाद 10,784 पर खुला। बता दें कि निफ्टी गुरुवार को ही 10,800 के नीचे आ गया था।

सेंसेक्स की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, आईटीसी हरे निशान से ऊपर खुले।वहीं एचडीएफसी, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, मारुति, कोटक बैंक, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओनजीसी, यस बैंक, रिलायंस आदि लाल निशान पर खुले।

बता दें कि इससे पहले शेयर बाजा गुरुवार को सेंसेक्स 150 तो निफ्टी 54 अंक उछलकर बंद हुए थे।यह बढ़त आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास से सिस्टम में कैश की किल्लत खत्म करने और मुख्य ब्याज दर में नरमी बरतने की आशा से उत्साहित कारोबारी सत्र की वजह से रही थी।