नई Maruti Ertiga के वेरियंट और फीचर्स लीक, जानिए खूबियां

0
818

नई दिल्ली।Maruti Suzuki अपनी नई Ertiga एमपीवी 21 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई अर्टिगा की बुकिंग भी शुरू कर दी है। लॉन्चिंग से पहले इसके इंजन की जानकारी सामने आ चुकी है। कंपनी इसे डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च करेगी। नई Maruti Ertiga का 1.3-लीटर डीजल इंजन 90hp की पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 105hp की पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है।

अब नई मारुति अर्टिगा के वेरियंट्स की जानकारी लीक हो गई है। लीक हुई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है नई अर्टिगा कुल 10 वेरियंट्स में आएगी। इनमें LXi, LDi, VXi, VXi AT, VDi, ZXi, ZXi AT, ZDi, ZXi+ और ZDi+ शामिल हैं। इसके साथ ही इन वेरियंट्स में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है।

LXi और LDi वेरियंट
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई अर्टिगा के LXi और LDi वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी टेल-लैम्प्स मिलेंगे।

इन दोनों वेरियंट्स में सेकंड और थर्ड रो की सीट फोल्ड की जा सकेंगी। इसके अलावा इनमें टेकोमीटर, मैन्युअल एयरकंडीशनिंग, सामने की तरफ 12V चार्जिंग पॉइंट, पावर विंडो, टिल्ट अजस्ट स्टीयरिंग वील और 15-इंच स्टील रिम जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

VXi, VXi AT और VDi वेरियंट
अर्टिगा के VXi, VXi AT, VDi में यूएसबी, एयूएक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और टेलिफोनी कंट्रोल्स, विंग मिरर्स में टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी के रंग के डोर हैंडल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर, सेकंड रो सेंटर आर्म रेस्ट और रियर एसी वेंट फीचर्स मिलेंगे।

इसके अलावा रिमोट की-लेस ऐंट्री, फर्स्ट और सेकंड रो में 12V चार्जिंग पोर्ट, डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर और इलेक्ट्रॉनिक रूप से अजस्ट और फोल्ड होने वाले विंग मिरर्स जैसे फीचर्स भी होंगे। वहीं, VXi AT में इन फीचर्स के अलावा ईएसपी और हिल होल्ड फंक्शन फीचर्स भी मिलेंगे।

ZXi, ZXi AT और ZDi
रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति ने नई अर्टिगा के ZXi, ZXi AT और ZDi वेरियंट्स में फ्रंट सीटबेल्ट हाइट अजस्ट, फ्रंट फॉग लैम्प्स, 15-इंच अलॉय वील्ज, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, रियर डीफॉगर, वॉश व वाइपर और सभी तीनों रो में 12V चार्जिंग पॉइंट मिलेंगे।

कार के ZXi+, ZDi+ वेरियंट में स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करेगा। इन दोनों वेरियंट में रियर पार्किंग कैमरा और लेदर फिनिश के साथ स्टीयिरंग वील मिलेगी।