Google बताएगा चैट के दौरान कौन-सा इमोजी या स्टिकर भेजें

0
1131

नई दिल्ली।कई बार ऐसा होता है कि बातचीत या फिर चैट के दौरान हम उससे संबंधित इमोजी या फिर GIF भेजना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए पहले हमें हमारी चैट से संबंधित इमोजी या फिर GIF फोटो ढूंढनी पड़ती है। इसमें कई बार काफी टाइम भी लग जाता है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि गूगल जीबोर्ड (Google Gboard) अब आपको बताएगा कि चैट के दौरान आपको कौन-सा इमोजी या फिर GIF भेजना है।दरअसल अब गूगल एआई (AI) टूल का इस्तेमाल करने जा रहा है ताकि वह यूज़र्स को बेहतरीन इमोजी, GIF फोटोज़ और स्टिकर्स उपलब्ध करा सके।

इस टूल से यह फायदा होगा कि जब यूजर अपने दोस्तों या फिर किसी के भी साथ चैट या बातचीत करेंगे तो उस दौरान यह टूल उस चैट से कोई शब्द उठाकर उससे संबंधित इमोजी, GIF फोटो या फिर स्टिकर देगा, जिसे आप तुरंत भेज सकते हैं।

इससे न सिर्फ बातचीत मज़ेदार बनेगी, बल्कि यूज़र इंट्रेस्ट भी बढ़ेगा। गूगल के मुताबिक, यह सुविधा ऐंड्रायड और आईओएस पर जीबोर्ड (Gboard) यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और यह फीचर फिलहाल ग्लोबल स्तर पर अंग्रेज़ी भाषा में ही है।