सेंसेक्स 187 अंक मजबूत, निफ्टी 10200 से ऊपर बंद

0
645

नई दिल्ली । बुधवार को 400 अंकों की मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुछ समय निगेटिव जोन में जाने के बाद सेंसेक्स 186.73 अंक मजबूत होकर 34,034 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,224.75 पर बंद हुआ। वहीं क्रूड में कमजोरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में मजबूती से मार्केट को खासा सपोर्ट मिला।

वहीं भारती एयरटेल 11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेतों, क्रूड में नरमी और रुपए में मजबूती जैसे फैक्टर्स के चलते शेयर बाजार को खासा सपोर्ट मिला।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक
बजाज फाइनेंस के स्टॉक में शुरुआती कारोबार में ही सबसे ज्यादा 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी, लेकिन बाद में मजबूती और बढ़ गई। एक दिन पहले आए अच्छे नतीजों के चलते बजाज फाइनेंस का स्टॉक लगभग 12 फीसदी मजबूत होकर 2,332 रु पर बंद हुआ।

इसके अलावा क्रूड में नरमी की खबरों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है।एचपीसीएल में 6 फीसदी, बीपीसीएल में 5.77 फीसदी और आईओसी में 5.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।