पांच दिन में 1.39 रुपये घटे पेट्रोल के दाम, डीजल मात्र 77 पैसे सस्ता

0
712

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ। कटौती के बाद यहां पेट्रोल 81.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.92 रुपये लीटर मिलेगा। पिछले पांच दिन में पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 77 पैसे सस्ता हुआ है। हालांकि वैट में कटौती नहीं किए जाने के विरोध में दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप आज बंद हैं।

मुंबई में पेट्रोल की ताजा कीमत 86.91 रुपये प्रति लीटर (30 पैसे कम) और डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर (28 पैसे कम) बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 83.29 रुपये (29 पैसे की कटौती) खर्च करने होंगे, जबकि डीजल 76.77 रुपये (27 पैसे कम) प्रति लीटर है।चेन्नै में पेट्रोल 32 पैसे की कटौती के बाद 84.64 रुपये लीटर और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 79.22 रुपये लीटर मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।

कोटा में पिछले पांच दिन के पेट्रोल-डीजल के दाम

तारीख पेट्रोल के दाम कमी डीजल के दाम कमी
22-10-2018₹ 81.625₹ -0.292₹ 76.898₹ -0.272
21-10-2018₹ 81.918₹ -0.249₹ 77.17₹ -0.169
20-10-2018₹ 82.166₹ -0.388₹ 77.339₹ -0.12
19-10-2018₹ 82.555₹ -0.229₹ 77.459₹ -0.099
18-10-2018₹ 82.783₹ -0.209₹ 77.558₹ -0.109