स्वीडन बेस्ड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ट्रक कंपनी वोल्वो ने अपना नया सेल्फ ड्राइविंग ट्रक पेश किया है। क्या हैं इसकी खूबियां, आइए जानते हैं…वोल्वो की मानें तो यह इलेक्ट्रिक ट्रक बिना ड्राइवर कैब के ही तैयार किया गया है।
इसका नाम वोल्वो वेरा रखा गया है। इस पर अधिकतम 32 टन तक का वजन ढोया जा सकता है। अभी यह ट्रक अंडर डिवेलपमेंट प्रोसेस में है। शुरुआत में यह बड़े पोर्ट्स और लॉजिस्टिक सेंटर्स के लिए अवेलेबल कराया जाएगा।
यह कमर्शली अवेलेबल होगा या नहीं, अभी इस बारे में वोल्वो ने कुछ नहीं बताया है। इस कैबलेस ट्रक में किसी भी स्टैंडर्ड ट्रेलर को जोड़ा जा सकता है।