कोटा में आई बैंक की स्थापना की जरूरत: डॉ. कंजोलिया

0
734

कोटा। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान कोटा चेप्टर के अध्यक्ष डॉ. केके कंजोलिया ने कहा है कि विश्व में 45 करोड़ लोगों में से 20 करोड़ लोग अंधता के शिकार है जिनमें से 7 करोड़ लोग नैत्र कॉर्निया से ग्रसित है। इन लोगों का कॉर्निया प्रत्यारोपण संभव है।जिससे उनकी जिंदगी रोशन हो सकती है।

रोटरी क्लब के सभागार में आयोजित नैत्रदान महादान कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष जागरूकता के कारण मृत्योपरांत नैत्रदान की संख्या बढ़ रही है। मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत इसमें और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। कंजोलिया ने कोटा में आई बैंक की स्थापना की जरूरत पर जोर दिया।

वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश पंजाबी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी वसियत में नैत्रदान के लिए लिखवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कि मृत्यू के 4 से 6 घंटे में नैत्र कॉर्निया का दान लिया जा सकता है।

नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पांडे ने अपने प्रजेंटेशन में कहा कि व्यक्ति दुनिया में 80 प्रतिशत बातें नैत्र के माध्यम से ही सीखता है। उन्होंने कोरेटोप्लास्टी के ऑपरेशन को पर्दे पर दिखाया। बताया कि श्रीलंका में सबसे ज्यादा कॉर्निया डोनेशन होते है।

इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता ने कहा कि रोटरी क्लब आई सोसायटी की सदस्ता ग्रहण कर पुनीत कार्य में भागीदार बनेगा। चीफ मेन्टर गोपाल सपरा एवं वरिष्ठ सदस्य गोपाल जैन आदि ने सुझाव दिया कि भामाशाह कार्ड धारकों को नैत्र प्रत्यारोपण का लाभ मिलना चाहिए।

आई बैंक सोसायटी के सचिव इंजीनियर वीसी जैन ने रोटरी क्लब को भी इस कार्य में जुटने का आव्हान किया। इस अवसर पर 9 प्रमुख लोगों को नैत्रदान की घोषणा के प्रामणपत्र दिए गए। तथा संकल्प पत्र भी भराए गए।रोटरी क्लब के सचिव दर्पण जैन धन्यवाद ज्ञापित किया।