ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हर साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का आयोजन किया जाता है और इस साल यह फेस्टिवल 10 से 22 अगस्त के बीच हो रहा है। इस साल मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में भारत की 22 भाषाओं की करीब 60 फिल्में दिखायी जाएंगी।
मेलबर्न फेस्टिवल के दौरान हर साल अवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं और इस बार अवॉर्ड सेरेमनी में राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का बोल बाला रहा जिसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म संजू के लिए ही ऐक्टर विकी कौशल को बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला।
दीपेश जैन की फिल्म‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी और इसी फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म हिचकी के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और ऐक्सिलेंस इन सिनेमा का अवॉर्ड मिला।