टिक नहीं सकी RIL की बादशाहत, TCS फिर सबसे वैल्युएबल कंपनी

0
712

नई दिल्‍ली। टाटा कंसल्‍टैंसी सर्विसेस (TCS) फिर से देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी बन गई है। एक दिन पहले उससे यह ताज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने छीन लिया था। लेकिन बुधवार को TCS के शेयर में RIL से ज्‍यादा बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। इसके चलते TCS की मार्केट वैल्‍यू फिर से RIL से करीब 1400 करोड़ रुपए ज्‍यादा हो गई है। कंपनियों के शेयर के भाव के हिसाब से इनकी मार्केट कैप रोज रोज बदलती रहती है।

बुधवार को बदल गई लिस्‍ट
बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद BSE में RIL की मार्केट वैल्‍यू 7,54,773.24 करोड़ रुपए रही, वहीं TCS की मार्केट वैल्‍यू बढ़कर 7,56,181.88 करोड़ रुपए हो गई। इस प्रकार TCS की मार्केट वैल्‍यू 1,408.64 करोड़ रुपए ज्‍यादा हो गई। बुधवार को TCS का शेयर BSE में 1.74 फीसदी बढ़कर 1,975.10 रुपए पर बंद हुआ। वहीं RIL का शेयर 0.45 फीसदी बढ़कर 1,191.15 रुपए पर बंद हुआ।

5 साल पहले पहली बार आगे निकली थी TCS
TCS पहली बार रिलायंस से 5 साल पहले आगे निकली थी। तभी से यह कंपनियां कई बार अागे पीछे हो चुकी हैं। TCS इसी साल जून मध्‍य में पहली कंपनी बनी थी, जिसकी मार्केट वैल्‍यू 7 लाख करोड़ रुपए के पार निकली थी।

वैसे TCS की मार्केट वैल्‍यू इसी साल पहली बार 6 लाख करोड़ रुपए के पार निकली थी। TCS ही देश की पहली कंपनी है जिसकी मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार निकली थी। कंपनी ने यह उपलब्धि अप्रैल में पाई थी।