कोटा रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, 70 करोड़ रुपए होंगे खर्च

0
1437

कोटा।  रेलवे स्टेशन कोटा पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं होंगी। इसके लिए आरएलडीए ने प्लान तैयार करके रेलवे को सौंप दिया है। डकनिया रेलवे स्टेशन पर भी सुविधाओं के विस्तार व आधुनिक स्वरूप देने का काम शीघ्र शुरू होगा। आरएलडीए के प्लान के अनुसार लगभग 70 करोड़ रुपए से अधिक इस कार्य पर खर्च होंगे।

रेलवे बोर्ड ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत उसके आसपास बेकार पड़ी भूमि के वाणिज्यिक इस्तेमाल का फैसला किया था। इस योजना के तहत काम पहले ही शुरू हो चुका है। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा और डकनिया स्टेशनों को मोडिफाई करने के लिए आरएलडीए के प्रतिनिधि व इंडियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि दोनों रेलवे स्टेशन को कई बार देख चुके हैं।

डीआरएम यूसी जोशी सहित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं। कोटा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए किन सुविधाओं की आवश्यकता होगी। इस बारे में डीआरएम, इंजीनियरिंग विभाग व वाणिज्य विभाग के अधिकारी आरएलडीए के प्रतिनिधियों को बता चुके हैं।

डकनिया में किस तरह की सुविधाएं होंगी। यह भी बता चुके हैं। अब आरएलडीए ने प्लान तैयार करके रेलवे को सौंप दिया है। रेलवे उसमें मामूली फेरबदल करेगा। डकनिया रेलवे स्टेशन के विस्तार का प्लान भी तैयार किया जा चुका है। इस स्टेशन के विस्तार पर लगभग 30-40 करोड़ खर्च होंगे।

  • विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं
  • एग्जीक्यूटिव लाउंज
  • फूड प्लाजा, फूड कॉर्नर
  • अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग
  • ट्रेन यात्रियों के आने व जाने का अलग-अलग रास्ता
  • बजट होटल
  • रेलवे स्टेशन का बाहरी क्षेत्र खुला-खुला होगा, इसमें बदलाव होगा
  • वेटिंग रूम की दशा सुधरेगी
  • वाईफाई की सुविधा
  • ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन
  • लिफ्ट व एसकेलेटर
  • वाटर वेंडिंग मशीन
  • लगेज कोच तक ले जाने के लिए ट्रॉली
  • कॉमर्शियल प्लाजा बनाया जाएगा, एक ही स्थान पर सभी वस्तुएं मिलेंगी

रेलवे को प्लान सौंपा
आरएलडीए ने कोटा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का प्लान तैयार कर रेलवे को सौंपा है। इसमें कुछ सुधार कर अगस्त के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। 60-70 करोड़ खर्च होंगे। -यूसी जोशी, डीआरएम