नई दिल्ली। अगर आपके पास टैक्स रिफंड दिलाने के नाम पर मैसेज आ रहा है तो अलर्ट हो जाएं। फ्रॉड करने वाले लोग इस टैक्स रिफंड दिलाने के नाम पर पर्सनल डिटेल मांग रहे हैं। अगर आप टैक्स रिफंड के लालच में फंस कर अपनी पर्सनल डिटेल देते हैं तो आप को बड़ा नुकसान हो सकता है। फ्रॉड करने वाले लोग आपकी पर्सनल डिटेल के जरिए आपके बैंक अकाउंट को हैक कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
50 हजार रुपए टैक्स रिफंड का दे रहे हैं लालच
फ्रॉड करने वाले लोग लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज में कहा गया है कि आपका 50,000 रुपए का टैक्स रिफंड अप्रूव हो गया है। टैक्स रिफंड लेने के लिए आपको पर्सनल डिटेल देनी होगी या मैसेज में नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करना होगा। इस तरह से फ्रॉड करने वाले लोग आम लोगों को टैक्स रिफंड का लालच देकर उनकी पर्सनल डिटेल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
डिपार्टमेंट नहीं मांगता है आपकी पर्सनल डिटेल
अगर कोई व्यक्ति मैसज या फोन के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नाम लेकर टैक्स रिफंड के लिए आपकी पर्सनल डिटेल मांगता है तो अलर्ट हो जाएं। ऐसे लोगों को गलती से भी पर्सनल डिटेल न दें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी पर्सनल डिटेल नहीं मांगता है। अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है तो नियम के मुताबिक आपका जो भी टैक्स रिफंड बनता है वह अपने आप मिल जाएगा। इसके लिए आपको किसी तरह की डिटेल देने की जरूरत नहीं है।
रिटर्न फाइल किया है तभी मिलेगा टैक्स रिफंड
अगर आपकी इनकम पर टैक्स डिडक्शन एट सोर्स यानी टीडीएस कटा है तो आपको टैक्स रिफंड मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा। अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपको टैक्स रिफंड नहीं मिल सकता है।