मुनाफावसूली से मार्केट ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स 47 अंक बढ़कर बंद

0
589

नई दिल्ली। मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 47 अंक बए़कर 35739 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 14 अंकों की मजबूती के साथ 10850 का स्तर पार करने में कामयाब रहा और 10856 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके पहले दुनियाभर के बाजारों में मिल-जुले संकेतों के बाद भी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 35800 के पार निकल गया। सेंसेक्स 122 अंक मजबूत होकर 35814 और निफ्टी 45 अंक मजबूत होकर 10887 के स्तर पर पहुंच गया था।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में सनफार्मा, टीसीएस, ल्यूपिन, सिप्ला, डॉ रेड्डीज में 2.80 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, भारती एयरटेल, इंडियासबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और इंफ्राटेल में 1.56 फीसदी तक गिरावट है। अन्य शेयरों में डेल्टा कॉर्प, SPARC, वकरांगी, अडानी इंटरटेनमेंट और रेडिंगटन में 7.57 फीसदी तक तेजी रही।

निफ्टी पर 11 में से 6 इंडेक्स कारोबार के अंत में लाल निशान में चले गए। जबकि शुरू में सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में थे। सबसे ज्यादा 1.48 फीसदी तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स और 1.21 फीसदी आईटी इंडेक्स में रही। वहीं, फार्मा इंडेक्स में 0.88 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.13 फीसदी तेजी रही। ऑटो इंडेक्स में 0.06 फीसदी, मेटल में 0.44 फीसदी, एफएमसीजी में 0.50 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.05 फीसदी गिरावट रही।

US फेड के फैसले से पहले निवेशक सतर्क
फेड के फैसले से पहले यूएस मार्केट में निवेशक सतर्क हैं। मंगलवार को यूएस मार्केट छोटे दायरे में कारोबार करते नजर आए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूएस फेड द्वारा दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि इस साल यूएस फेड 2 बार दरें बढ़ा सकता है।

हालांकि यूएस मार्केट में ट्रंप-किम जोंग मुलाकात का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। मंगलवार के कारोबार में डाऊ जोंस फ्लैट 25320.7 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैसडैक 44 अंक बढ़कर 7703.8 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 2786.9 के स्तर पर बंद हुआ है।