मजबूत ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 416 अंक बढ़कर 35,322 पर बंद

0
1252

नई दिल्ली। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से शेयर बाजार में जारी गिरावट गुरुवार को थम गई। जीडीपी डाटा जारी होने के पहले बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीददारी से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। मजबूत ग्लोबल संकेतों से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 416 अंक की मजबूती के साथ 35,322 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 122 अंक बढ़कर 10,736 के स्तर पर क्लोज हुआ।

आज सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली जबकि निफ्टी 10,750 के पार निकलने में कामयाब रहा। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, आईटी में तेजी रही। वहीं हैवीवेट शेयरों HDFC बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक में बढ़त से बाजार को सहारा मिला।

लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकै शेयरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी टूटकर 16013.81 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.38 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में आरकॉम, OFSS, टोरेंट फार्मा, एलटीआई, एमफैसिस, ग्लैस्को, पेज इंडस्ट्रीज, श्रीराम सिटी यूनियन, टोरेंट पावर, ग्लेनमार्क 2.21 से 6.86 फीसदी तक बढ़े। वहीं क्रिसिल, वक्रांगी, बीईएल, वर्लपूल, अपोलो हॉस्पिटल, अल्केम, 3एम इंडिया, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, टीवीएस मोटर्स, बायरकॉर्प 10.58 से 2.78 फीसदी तक गिरे।

बैंक निफ्टी 600 प्वाइंट्स से ज्यादा बढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई में बढ़त से बैंक निफ्टी 628.40 प्वाइंट्स यानी 2.39 फीसदी बढ़कर 26,956.20 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स में 0.55%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.13%, आईटी इंडेक्स में 0.80%, पीएशयू बैंक इंडेक्स में 0.35% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2.18% की तेजी रही। हालांकि निफ्टी ऑटो 0.27%, मीडिया 0.88%, मेटल 0.46%, फार्मा 1.21% और रियल्टी इंडेक्स 0.71% की गिरावट रही।

किन शेयरों मे तेजी, किनमें गिरावट
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स पर अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, यस बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी 0.18 से 4.70 फीसदी तक बढ़े। गिरनेवाले में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज, मारुति, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, आईटीसी शामिल है।

FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1286.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 492.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक, डाओ जोंस 306 अंक बढ़ा
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 306 अंक की बढ़त के साथ 24,668 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 66 अंक की उछाल के साथ 7,462 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 34 अंक की तेजी के साथ 2,724 के स्तर पर बंद हुआ।

अटलांटा में लगा 20% का लोअर सर्किट
कंसट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी अटलांटा लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। कंपनी के ऑडिटर प्राइस वाटरहाउस ने इस्तीफा दे दिया है। ऑडिटर के इस्तीफे से कंपनी के फाइनेंस पर सवाल उठने से शेयर में गिरावट आई है। गुरुवार के कारोबार में बीएसई पर शेयर 20 फीसदी टूटकर 51.10 रुपए के भाव पर आ गया, जो 52 हफ्ते का नया लो लेवल है।