नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन दोपहर बाद हैवीवेट इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी शेयरों गिरावट से बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी।
जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8 अंक बढ़कर 35,216 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 10,700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब हुआ। निफ्टी 2 अंक मामूली बढ़त के साथ 10,718 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल औऱ फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
इससे पहले, सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 35,350 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 42 अंक की बढ़त के साथ 10,758 के स्तर पर हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,388.87 के ऊपरी स्तर तक गया, जबकि 35136.01 के निचले स्तर तक फिसला।
मिडकैप शेयरों में कमजोरी, स्मॉलकैप शेयरों में दिखी तेजी
मंगलवार के कारोबार में मिडकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी टूटकर 16635.31 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 18109.38 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, गृह फाइनेंस, कॉनकोर, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, एक्साइड और सेंट्रल बैंक 2.14-5.82 फीसदी तक बढ़े। वहीं पीएनबी हाउसिंग, वक्रांगी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, राजेश एक्सपोर्ट्स, आरकॉम, एमफैसिस, अमारा राजा बैट्रीज, एयू बैंक, अडानी पावर औऱ श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 8.05-1.95 फीसदी तक गिरे।
ऑटो, मेटल शेयरों में गिरावट, रियल्टी-बैंक शेयर्स चढ़े
कारोबार में ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.36%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.09%, आईटी इंडेक्स 0.01%, मेटल इंडेक्स 0.11% और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.39% की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 25,998.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ICICI बैंक टॉप गेनर
आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। स्टॉक 7.68 फीसदी तक बढ़ा है। इसके अलावा टीसीएस, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.72-1.39 फीसदी तक बढ़े हैं।
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1037.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 635.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजारों में तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 95 अंक की उछाल के साथ 24,357 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 7,265 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेोक्स 0.35 फीसदी बढ़कर 2,673 के स्तर पर बंद हुआ।
ऑटो, मेटल शेयरों में गिरावट, रियल्टी-बैंक शेयर्स चढ़े
कारोबार में ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.36%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.09%, आईटी इंडेक्स 0.01%, मेटल इंडेक्स 0.11% और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.39% की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 25,998.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.33 फीसदी तेजी आई है।