जेसीआई कोटा स्टार की प्रीतू नागेदा बनी समर क्यून

0
1104

कोटा। कार्यक्रम निदेशक संगीता राँवका व चेयरपर्सन मोनिका जैन ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम रखे गये थे जिसमें प्रथम दिन महिलाओं को योगासन सिखाया गया। दूसरे दिन डॉ संगीता कोर द्वारा स्कीन व हेयर की वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओं के गर्मियों में त्वचा व बालो को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसकी जानकारी दी गई।

लो केलोरी व्यंजन बनाना सिखाया गया। कुकिंग एक्सपर्ट रश्मिअग्रवाल व डाइट एक्सपर्ट रश्मि शर्मा ने सेवाएं दी।  सीए मोहित जैन द्वारा मोबाइल व इससे जुड़ी बाते, विभिन्न ऐप को काम मे लेना की जानकारी दी गई। पांचवे दिन रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 10 महिलाओं ने रक्तदान किया।

छठे दिन सौरभ जैन द्वारा महिलाओं को कम्प्यूटर सम्बन्धित जानकारी न दी गई, ओर आज अंतिम दिन महर्षि अरविन्द स्कूल में ब्यूटी कॉन्टेस्ट रखा गया, जिसमे गर्मियों की पोशाक को पहन कर रैम्पवॉक किया निर्णायक अनीता मित्तल द्वारा प्रीतू नागेदा को समर क्यून चुना गया।

संस्था की सचिव किरण गोयल ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमो का करने का उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना,अपने परिवार ,व्यापार, समाज मे अपनी भागीदारी निभाना।

इस अवसर पर चेयरपर्सन मोनिका जैन, सचिव किरण गोयल पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गोयल, कल्पना चित्तौडा,  खुशी डागा, साक्षी जैन, दीपा बाकलीवाल, अनामिका गुप्ता, ममता शर्मा, स्वीटी जैन, स्वाती जैन, पूजा बंसल , अल्का जैन सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।