कोटा के किशोरसागर में बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग वॉक वे

0
1058

कोटा। सेवन वंडर पार्क घूमने और बोटिंग का आनंद उठाने के साथ-साथ अब शहरवासी किशोरसागर की लहरों पर चलने का आनंद भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोरसागर की बाउंड्रीवाल के साथ-साथ फ्लोटिंग वॉक वे बनाया जाएगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां पर 842 मीटर लंबा वॉक वे यानी पानी पर तैरता हुआ फ्लोटिंग प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जिसकी लागत 7.93 करोड़ रुपए आएगी। अभी तक देश में कहीं पर भी इतना लंबा फ्लोटिंग वॉक वे नहीं है। देश में फ्लोटिंग मंच जरूर बने हुए है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। 

ये फ्लोटिंग वॉक वे सेवन वंडर पार्क के बोटिंग डेक से शुरू होकर तालाब के किनारे बाउंड्रीवाल के सहारे होता हुआ सत्येश्वर महादेव मंदिर के पीछे से बाराद्वारी के बोटिंग डेक तक जाएगा। इन दोनों बोटिंग डेक की दूरी 842 मीटर है। वॉक वे प्लेटफार्म 4 मीटर चौड़ा होगा।

कोटा स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अप्रैल में ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद जो भी कंपनी इसे बनाने के लिए आएगी उसे 6 माह की डेड लाइन दी जाएगी। इस वॉक वे में 5 स्थानों पर तालाब में निकलते हुए व्यू पाइंट प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे।

इसमें से 2 सेवन वंडर्स पार्क की तरफ तथा 3 मुख्य रोड साइड से तालाब की तरफ होंगे। यहां खड़े रहकर लोग तालाब को निहार सकेंगे अथवा फोटोग्राफी कर सकेंगे। 4 मीटर चौड़ाई वाले इस वॉक वे में सुरक्षा की दृष्टि से केवल 3 मीटर जगह चलने के लिए होगी। दोनों तरफ आधा-आधा मीटर में बफर जोन बनाया जाएगा।