मासेराती ने भारत में तीन नई कारें लॉन्च ​की, जानें कीमत

0
964

नई दिल्ली।  मासेराती ने 2018 घिबली को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कार तीन वेरिएंट में लॉन्च हुई है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.33 करोड़ रुपए, ग्रांलूस्सो वेरिएंट की कीमत 1.38 करोड़ रुपए और ग्रांस्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 1.42 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

कंपनी ने इसी साल लेवांटे और क्वाट्रापोर्ट जीटीएस लॉन्च किया था। मासेराती के स्टैंडर्स वेरएिंट में लेवांटे एसयूवी वाला 3.0 लीटर वी6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 275 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में 6.3 सेकंड का समय लगता है। ड्राइविंग के लिए इस में ऑटो नॉर्मल, ऑटो स्पोर्ट, मैनुअल नॉर्मल, मैनुअल स्पोर्ट और आईसीई मोड दिए गए हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। वहीं ग्रांलूस्सो और ग्रांस्पोर्ट वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग शामिल है। इनमें फुल एलईडी हैडलैंप्स, अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम, इंटिग्रेटेड व्हीकल कंट्रोल (आईवीसी), 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर्स वाला 280 वॉट का साउंड सिस्टम दिया गया है।

कारें हुईं महंगी
ग्रांलूस्सो के फीचर्स
फ्रंट बंपर पर क्रोम फिनिशिंग
बॉडी कलर साइड स्कर्ट
फ्रंट फेंडर पर ग्रांलूस्सो बैजिंग
19 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक ब्रेक क्लिपर्स के साथ
पावर बूट लिड, किक सेंसर के साथ (ऑप्शनल)
12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली सीटें, मैमोरी फंक्शन के साथ
वुड फिनिशिंग वाला पावर एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
हारमन कार्डन का साउंड सिस्टम
पावर रियर सन ब्लाइंड
पावर फुट पैडल
पिन-प्रोटेक्टेड ग्लॉव बॉक्स
सॉफ्ट क्लोज डोर
रेंज रोवर इवोक कंवर्टेबल: इस दिन होगी लॉन्च, ये हो सकती है कीमत
ग्रांस्पोर्ट के फीचर्स
स्पोर्ट बंपर, पियानो ब्लैक फिनिशिंग के साथ
फ्रंट फेंडर पर ग्रांस्पोर्ट बैजिंग
ग्रिल पर ब्लैक फिनिशिंग का विकल्प
20. इंच मशीन-पॉलिश अलॉय व्हील, रेड ब्रेक क्लिपर्स के साथ
सॉफ्ट क्लॉज डोर
12 तरह से पावर एडजस्टेबल होने वाली स्पोर्ट सीटें, मैमोरी फंक्शन के साथ
स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील
गियरशिफ्ट पैडल