नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 8 अंक की बढ़त के साथ 33,843 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 5 अंकों की गिरावट के साथ 10,405 अंक पर हुई। हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में गिरावट से सेंसेक्स 50 अंक फिसल गया।
मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़ा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
मिडकैप स्टॉक्स में आईडीबीआई, श्रीराम सिटी यूनियन, वक्रांगी, इंडियन होटल, सेंट्रल बैंक, कैनरा बैंक, ग्लैस्को, बैंक ऑफ इंडिया में बढ़त रही।
मेटल-रियल्टी इंडेक्स गिरे, आईटी में तेजी
– सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी एफएमसीजी, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,829.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.19% टूटा
– रुपए में कमजोरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ऑयल एंड गैस कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट से बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.19 फीसदी टूटा है। आईओसी, बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी, आईओएल, आईजीएल, गेल, पेट्रोनेट औऱ रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.62-0.40 फीसदी तक गिरे है।
Update
09:32 AM
आज खुल रहा है बंधन बैंक का IPO
– प्राइवेट सेक्टर लेंडर बंधन बैंक लिमिटेड का आईपीओ आज से खुल रहा है। बैंक का लक्ष्य इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए मार्केट से 4473 करोड़ रुपए (688.6 मिलियन डॉलर) जुटाने का है। आईपीओ 15 मार्च से 19 मार्च तक खुला रहेगा।
09:29 AM
DII-FII ने की बिकवाली
– बुधवार के कारोबार में फॉरेन इन्वेस्टर्स के साथ डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स ने घरेलू बाजार में बिकवाली की। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 258.98 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 432.03 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।
09:26 AM
एशियाई बाजारों में गिरावट
– अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से गुरूवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 10,410 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 102 अंक टूटकर 21,674 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 38 अंक की बढ़त के साथ 31,472 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी सपाट है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 11,043 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.49 फीसदी टूटकर 3522 अंक पर कारोबार कर रहा है।
09:24 AM
रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 64.93 के स्तर पर खुला। हालांकि बुधवार को रुपए में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 64.82 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:24 AM
ट्रेड वार के डर से फिसले अमेरिकी बाजार
– बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 249 अंक की गिरावट के साथ 24,758 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 16 अंक टूटकर 2,749 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 14 अंक गिरकर 7,497 अंक पर बंद हुआ।