गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 318 अंक बढ़ा, निफ्टी 10250 के नीचे बंद

0
645

नई दिल्ली। लगातार 6 दिनों से बाजार में जारी गिरावट पर गुरूवार को ब्रेक लग गया। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो स्टॉक्स में खरीददारी से भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स 318 अंकों की बढ़त के साथ 33,352 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88 अंक चढ़कर 10,243 अंक पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ी रही, जबकि एफएमसीजी, मेटल और फार्मा में गिरावट रही।

बेहतर रहा मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन
आज के कारोबार में लार्जकैप स्टॉक्स के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 16043.55 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।

मिडकैप स्टॉक्स में सेंट्रल बैंक, वक्रांगी, ओबेरॉय रियल्टी, रिलायंस इंफ्रा, फेडरल बैंक, अमारा राजा बैट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा केमिकल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एलटीआई, बायरकॉर्प, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, 2.06-5.37 फीसदी तक बढ़े।
वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा, मेटल-आईटी टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.80 फीसदी की तेजी आई। सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में खरीददारी से इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.98%, फाइनेंस सर्विसेज 1.54%, आईटी 0.04% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.43% की उछाल के साथ बंद हुए। निफ्टी एफएमसीजी में 0.41%, निफ्टी मेटल में 0.45% और निफ्टी फार्मा में 0.33 फीसदी की कमजोरी रही।

लाइव अपडेट
01:03 PM
गीतांजलि जेम्स में लगा 5% का लोअर सर्किट, 16 दिन में 75% टूटा स्टॉक
– पीएनबी फ्रॉड मामले में सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ फ्रेश एफआईआर दर्ज किया है। इस खबर से गुरूवार के कारोबार में बीएसई पर गीतांजलि जेम्स का स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 16.60 रुपए के भाव पर आ गया, जो 52 हफ्ते का लोएस्ट लेवल है।

12:56 PM
KEC इंटरनेशनल को मिला 1378 करोड़ का ऑर्डर
इंजीनियरिंग प्रोक्युर्मन्ट और कंस्ट्रक्शन कंपनी केईसी इंटरनेशनल ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को ऑल बिजनेस वर्टिकल को 1378 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है।

कंपनी के ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को 786 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। वहीं रेलवे बिजनेस को 473 करोड़ रुपए का ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन वर्कस का ऑर्डर मिला है, जबकि उसके केबल बिजनेस को 78 करोड़ रुपए और सिविल बिजनेस को 41 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला।

12:52 PM
अशोक लेलैंड 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर
कमर्शियल व्हीकल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अशोक लेलैंड का स्टॉक बीएसई पर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 144.55 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

10:16 AM
भारत डायनामिक्स IPO से जुटाएगी 960 करोड़
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स ने 960 करोड़ रुपए के अपने इनिशल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 413-428 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह इश्यू 13 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा।

09:37 AM
FII ने की बिकवाली, डीआईआई रहे खरीददार
– बुधवार के कारोबार में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 719.78 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 409.34 करोड़ रुपए की खरीददारी की।

09:20 AM
रुपया 2 पैसे गिरकर खुला
– सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 64.90 के स्तर पर खुला।

09:19 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
– ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से गुरूवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 10,218 अंक पर कारोबार कर रहा है।

-जापान का बाजार निक्केई 159 अंक उछलकर 21,411 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 380 अंक की तेजी के साथ 30,577 अंक पर कारोबार कर रहा है।

– कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 2418 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 105 अंक चढ़कर 10,850 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.33 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 3481 अंक पर कारोबार कर रहा है।

09:19 AM
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
– बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी है। डाओ जोंस 83 अंक गिरकर 24,801अंक पर बंद हुआ एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,727 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 25 अंक की बढ़त के साथ 7,397 अंक पर बंद हुआ।