लगातार बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 310 अंक गिरकर 34,757 पर बंद

0
691

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और स्टॉक से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगने का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। बाजार में गिरावट से सेंसेक्स 35 हजार के नीचे फिसल गया है।

हालांकि फाइनेंस सेक्रेट्री हंसमुख अढिया ने बाजार में जारी गिरावट के लिए ग्लोबल मार्केट में कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया है। अढिया ने कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स बाजार में बिकवाली का कोई कारण नहीं है। सेंसेक्स 310 अंक गिरकर 34,757 अंक पर और निफ्टी 94 अंक टूटकर 10,667 अंक पर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 545 और निफ्टी 173 अंकों तक टूट गया था। लेकिन बाद में हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड में मजबूती से बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई। सेंसेक्स नीचे से 300 अंक सुधरा।

वहीं निफ्टी में 100 अंक की रिकवरी आई। क्रिस रिसर्च के फाउंडर अरुण केजरीवाल का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाए जाने की घोषणा के बाद निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं, जिससे गिरावट देखी जा रही है।

LTCG टैक्स बिकवाली का कारण नहीं
फाइनेंस सेक्रेट्री हंसमुख अढिया ने बाजार में जारी गिरावट के लिए ग्लोबल मार्केट में कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया। अढिया ने कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स बाजार में बिकवाली का कोई कारण नहीं है।

क्यों आई बाजार में गिरावट ?
1 फरवरी को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के डर से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड 2.85% पर पहुंच गई है।

बॉन्ड यील्ड बढ़ना ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत होता है, जिससे डाओ जोन्स 666 अंक गिर गया।
शुक्रवार को अमेरिका बाजारों में भारी गिरावट का असर सोमवार को एशियाई बाजारों में देखने को मिला। जापान का बाजार निक्केई 565 अंकों की गिरावट के साथ 22,709 अंक पर कारोबार कर रहा है।

सरकार ने FY 18 का फिस्कल डेफिसिट 3.5% रहने का टारगेट रखा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सरकार ने फिस्कल डेफिसिट को 3.2% या नीचे रखा होता तो मार्केट के लिए यह पॉजिटिव हो सकता था, लेकिन 3.5% का टारगेट मार्केट को निराश करने वाला है।एमएसपी लागत से 1.5 गुना करने का एलान से महंगाई बढ़ने की स्थिति में आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में दर बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है।

भारती एयरटेल में 2649 करोड़ का निवेश करेगी सिंगटेल
सोमवार के कारोबार में बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयरों में 4.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। हालांकि शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ खुला था। लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद शेयर में तेजी और बीएसई पर स्टॉक 4.62 फीसदी बढ़कर 441.30 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटे
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.33% टूट गया है। मिडकैप शेयरों वक्रांगी में 10%, आरकॉम में 6.51%, अडानी एंटरप्राइजेज में 5.40%, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग में 5.16% और अडानी पावर में 4.74% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.78% गिरा है।

रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 64.20 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को रुपए में कमजोरी देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 64.12 के स्तर पर खुला था।