कोटा। पिछले तीन साल से चंबल गार्डन में खड़ी जॉय ट्रेन रविवार को विधिवत उद्घाटन के बाद पटरी पर चल पड़ी। 1.50 करोड़ रुपए की लागत से आई ये ट्रेन सोमवार से चलेगी। जिसमें बच्चे व बड़े बैठ सकते हैं। ये चंबल गार्डन में 700 मीटर का राउंड कराएगी। इसकी टिकट दर बच्चों के लिए 20 रुपए और व्यस्क के लिए 40 रुपए रखी गई है।
सांसद ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, महापौर महेश विजय व आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई बच्चों ने शोर मचाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
26 जनवरी और 15 अगस्त पर निशुल्क प्रवेश
अब दोनों राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त के दिन चंबल गार्डन व भीतरिया कुंड में प्रवेश निशुल्क होगा। इसकी घोषणा रविवार को महापौर महेश विजय ने की। इस दौरान लोगों ने जॉय ट्रेन को पटरी पर चलता देख खुशी जताई। सांसद को इसके लिए बधाई भी दी।