अब तक आपने फिल्मों में कारों को उड़ते देखा होगा, कई बिना गियर वाली गाड़ियों के बारे में सुना होगा लेकिन अब जल्द ही एक ऐसी कार आने वाली है जिसके बारे में जान आपको एकबार में विश्वास ही नहीं होगा।
दरअसल, इस कार को अमेरिका की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ला रही है। इस कार में न ही गियर होगा, न ही ब्रेक और न ही स्टीयरिंग।
यह कार पूरी तरह से ऑटोनॉमस होगी। इसका मतलब है कि आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आपको बस कार में बैठना है और चल देना है।
जनरल मोटर्स कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऐसी दुनिया के बारे में सोचिए जहां कोई कार दुर्घटना न हो। स्टीयरिंग वील और पैडल्स को सुरक्षित रूप से निकालकर चौथी जेनरेशन की सेल्फ-ड्राइविंग Cruise AV हमारे जीरो ऐक्सिडेंट वाले विजन में मदद कर सकती है।’
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन मॉडल तैयार कर लिया है। अमेरिका के परिवहन विभाग से परमिशन पेंडिंग है। इसके मिलते ही 2019 में कार का रोड टेस्ट संभावित है।