नई दिल्ली। नए साल में भारतीय शेयर बाजार में रोजाना नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। रियल्टी, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी से बाजार में बढ़त दिखी। वहीं हैवीवेट कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इंफोसिस में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला।
जिससे सेंसेक्स पहली बार 34,400 के पार बंद होने कामयाब हुआ। वहीं निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 34,443 अंक पर और निफ्टी 13 अंक की उछल कर 10,637 अंक पर बंद हुए।
मंगलवार के कारोबार में निफ्टी ने पहली बार 10,650 के आंकड़े को पार किया। वहीं सेंसेक्स ने भी नया हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जहां 34488.03 प्वाइंट्स का स्तर छुआ, वहीं निफ्टी 10,659.15 के हाई तक गया।
पिछले रिकॉर्ड हाई स्तर
– 08 जनवरी को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का स्तर छुआ, वहीं निफ्टी 10,631.20 के हाई तक गया।
– 5 जनवरी 2018 को सेंसेक्स 34,175 और निफ्टी 10,566.10 प्वाइंट्स तक गया।
मिडकैप इंडेक्स लुढ़का, स्मॉलकैप में रही तेजी
– मंगलवार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी रही।
– बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी गिरकर 18,173.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में मिडकैप इंडेक्स ने 18321.37 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। मिडकैप शेयरों में रिलायंस पावर, जीएमआर इंफ्रा, आरकॉम, वॉकहार्ट फार्मा, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, ब्लू डार्ट इमामी लिमिटेड, डिविस लैब, कमिंस इंडिया, 3एम इंडिया, रिलायंस इंफ्रा में 6.61-1.98 फीसदी की गिरावट रही।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 19911.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स ने 19981.71 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ।
– स्मॉलकैप शेयरों में कॉफी डे, इनफिनिट कंप्यूटर, सुब्रोस, क्विक हिल, टनला सॉल्यूशंस, लाइकोस इंटरनेट 14.52-20 फीसदी तक बढ़े।
रियल्टी, एफएमसीजी इंडेक्स बढ़े, ऑटो-फार्मा टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी, कंजम्यूमर डुरेबल्स और मेटल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। हालांकि ऑटो, मीडिया, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखी और इंडेक्स 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी एफएमसीजी 0.41 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 25,687.65 अंक पर बंद हुआ।
इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स में अपर सर्किट लगा
मंगलवार के कारोबार में इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैंकरप्ट कंपनी को खरीदने के लिए वेंदाता ने सबसे ज्यादा बोली लगाई है। इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स को खरीदने की दौर में टाटा ग्रुप भी शामिल है। इस खबर से बीएसई पर स्टॉक 4.98 फीसदी बढ़कर 6.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
FII रहे खरीददार, डीआईआई ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 692.83 रुपए के शेयर खरीदे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 206.3 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 13 अंकों की कमजोरी के साथ 25,283 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 21 अंक मजबूती के साथ 7,157 अंक पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 5 अंक बढ़कर 2,748 अंक पर बंद हुआ।