कोटा होकर नई दिल्ली डॉ. अम्बेडकर नगर-इंदौर के बीच प्रतिदिन नई ट्रेन का संचालन

0
9

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोटा होकर गाड़ी सं 20156 / 20155 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर (इंदौर)-नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह नई ट्रेन नई दिल्ली-डॉ. अम्बेडकर नगर -इंदौर -नई दिल्ली के मध्य नियमित रूप से 14 अप्रैल को नई दिल्ली से एवं 15 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर से चलेगी।

इस गाड़ी वर्तमान में 1 प्रथम श्रेणी एसी, 2 द्वितीय श्रेणी एसी, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 थर्ड एसी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच होंगे।

कोटा-नई दिल्ली उद्घाटन ट्रेन सेवा
नई ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 02055 उद्घाटन स्पेशल, कोटा से 13 अप्रैल को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन होकर नई दिल्ली सुबह 05.20 बजे पहुँचेगी।

नई दिल्ली प्रतिदिन नियमित ट्रेन सेवा
गाड़ी संख्या 20156 नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर(इंदौर) ट्रेन नई दिल्ली से रात 23.25 बजे प्रस्थान कर मंडल के भरतपुर स्टेशन पर रात 01.38 बजे, बयाना 02.05 बजे, गंगापुर सिटी 02.58 बजे, सवाई माधोपुर 03.43 बजे, कोटा सुबह 05.20 बजे, रामगंजमंडी 06.13 बजे, भवानीमंडी 06.33 बजे एवं शामगढ़ 06.58 बजे आगमन कर गाड़ी दोपहर 12.00 बजे इंदौर और 12.50 बजे गंतव्य स्टेशन डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20155 डॉ अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली ट्रेन डॉ अम्बेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे प्रस्थान कर इंदौर 15.40 बजे आगमन कर मंडल के शामगढ़ स्टेशन 19.38 बजे, भवानीमंडी 20.00 बजे, रामगंजमंडी 20.23 बजे, कोटा 21.25 बजे, सवाई माधोपुर 22.43 बजे, गंगापुर सिटी 23.28 बजे, बयाना 00.23 बजे एवं भरतपुर 00.58 बजे आगमन कर सुबह 04.25 बजे गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह नई गाड़ी दोनों दिशाओं में नई दिल्ली-डॉ अम्बेडकर नगर के बीच हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास एवं इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी ।