कोटा। महर्षि दधिची फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का स्थानीय नागरिकों ने भरपूर लाभ उठाया। इस अवसर पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने हॉस्पिटल की उन्नत चिकित्सा सुविधाओं और जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए इसे जनसेवा के लिए एक अनुकरणीय पहल बताया।
शिविर में 35 से अधिक लोगों की बी.पी., शुगर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गईं, जिनमें से कई मरीजों को आवश्यक फिजियोथेरेपी उपचार भी प्रदान किया गया। आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा ने कहा, “आज की जीवनशैली में बढ़ते शारीरिक तनाव और अस्वस्थ आदतों के कारण कई बीमारियां जन्म ले रही हैं। ऐसे में योग और फिजियोथेरेपी न केवल उपचार के रूप में बल्कि एक निवारक उपाय के रूप में भी महत्वपूर्ण हैं। यदि सभी लोग योग और फिजियोथेरेपी को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तो ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को और अधिक मजबूती मिलेगी।”
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा, “स्वास्थ्य एक अमूल्य संपत्ति है, और इसे बनाए रखने के लिए समय पर जांच और उचित चिकित्सा आवश्यक है। महार्षि दधिची फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज के लिए एक बड़ी सेवा है। नि:शुल्क शिविर से कई लोगों को लाभ मिल रहा है, जिससे आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।”
हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. शुभम दाधीच ने बताया कि उनकी संस्था अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की मदद से उच्च स्तरीय फिजियोथेरेपी उपचार प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग फिजियोथेरेपी और योग का लाभ लें और स्वस्थ जीवन जी सकें। भविष्य में भी हम इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।”
राकेश जैन ने हॉस्पिटल की सेवाओं की सराहना करते हुए इसे कोटा शहर के नागरिकों के लिए एक बड़ी सुविधा बताया। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय फिजियोथेरेपी सेवाएं न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है, जिससे आम जनता को सुलभ चिकित्सा सहायता मिल रही है।