कोटा। Kaila Devi Mela Special Train: यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए कैला देवी मेला के अवसर पर आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन रेल प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 01961/ 01962 आगरा-गंगापुर सिटी-आगरा चैत्र मेला स्पेशल ट्रेन 29 मार्च से 12 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में कुल 15-15 ट्रिप चलेगी। इस गाड़ी में कुल 12 कोच होंगें।
गाड़ी संख्या 01961 आगरा कैंट-गंगापुर सिटी मेला स्पेशल आगरा कैंट से शाम 16.45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए रात 21.15 बजे गंगापुर सिटी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01962 गंगापुर सिटी-आगरा कैंट रात 22.05 बजे गंगापुर सिटी से प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 03.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी ।
गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आगरा कैंट से गंगापुर सिटी के मध्य पथौली, मिढ़ाकुर, किरावली, सिगारपुर हाल्ट, फतेहपुर सीकरी, औलेडा हाल्ट, रूपबास, धनखेडी हाल्ट, बंसी पहाडपुर, नाग्लातुला हाल्ट, बद बरेठा, बिमरबाद हाल्ट, बयाना, डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्री महावीर जी, पिलोदा, छोटी उदई स्टेशनों पर रुकेगी।