नई दिल्ली। Triumph thruxton 400 bike: भारतीय मार्केट में 350cc से 450cc की रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेजी आ रही है। बता दें कि इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की लगभग 86 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अब इस सेगमेंट में ट्रायंफ थ्रक्सटन 400 की एंट्री होने वाली है।
एक खबर के अनुसार, यह बाइक कैफे रेसर एस्थेटिक होगी जिसका इस्तेमाल इस सेगमेंट में अभी नहीं किया गया है। अब लॉन्च से पहले अपकमिंग बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
स्पाइ शॉट्स के अनुसार, बाइक के इंजन बे और बॉडी पैनल पर भी फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। इससे पता चलता है कि इसका प्रोडक्शन शुरू होने वाला है। बाइक इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च होने पर अपकमिंग बाइक का नाम थ्रक्सटन 400 हो सकता है। इसके अलावा, बाइक के इंजन में केसिंग पर ट्रायम्फ लोगो है। जबकि बॉडी पैनल और इंजन बे पर फिनिशिंग भी फाइनल प्रोडक्शन-स्पेक हो सकती है।
पावरट्रेन
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 398cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V/सिलेंडर इंजन दिए जाने की संभावना है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का इंजन लगभग 40bhp की अधिकतम पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फीचर्स के तौर पर बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, ट्यूबलेस टायर के साथ रियर मोनो-शॉक 17-इंच अलॉय व्हील, डुअल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक भी मिलेगा।