प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए व्यापारी अपनी गुणवत्ता पर ध्यान दें: कोटा व्यापार महासंघ

0
167
सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ के चुनाव में अरुण जैन अध्यक्ष, निर्मल जैन सचिव निर्वाचित

कोटा। श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ के कार्यकरिणी के चुनाव एवं होली मिलन समारोह शनिवार को छावनी स्थित माहेश्वरी जलसा होटल पर आयोजित किया गया। श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन एवं सचिव निर्मल जैन ने बताया कि होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र थे।

इस अवसर पर अगले वर्ष की कार्यकारिणी के संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अरुण जैन, सचिव पद पर निर्मल जैन और कोषाध्यक्ष पद पर संजीव जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्विरोध चुनाव संपन्न होने से संस्था और मजबूत होती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटा की अर्थव्यवस्था चुनौती पूर्ण समय से गुजर रही है, जिसे नई दिशा देने के लिए कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयासरत है। आज आवश्यकता है कोटा में औद्योगिक, पर्यटन विकास एवं मेडिकल हब बनाने की। साथ कोचिंग क्षेत्र में आए गतिरोध को सभी के संयुक्त प्रयासों से दूर किया जाएगा।

इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके लिए सभी व्यापारिक संस्थाओं को सहयोग देना होगा और हमें एक ही क्षेत्र में निवेश करने से बचना होगा। जिससे वर्तमान परिस्थितियों जैसा सामना नहीं करना पड़े।

कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने कहा कि वर्तमान में हमारे व्यवसाय में बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम आ गए हैं। हमें अपने माल की गुणवत्ता व विश्वनीयता में और मजबूती प्रदान करनी होगी, जिससे हमारा व्यवसाय प्रभावित नहीं हो। श्री सर्राफा थोक विक्रेता व्यवसायिक संघ द्वारा वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई घनश्याम टांकरा, कैलाशचंद अग्रवाल, सुरेश गर्ग आगरा वाले को माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

समारोह में संस्था के सदस्यों के साथ देवली अरब रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष .दीपक नामदेव रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, सचिव ऋषभ जैन, श्री चौथ माता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य, सोनू रामपुरा सर्राफा संघ के अध्यक्ष भगवान लड्ढा, सचिव लेखराज गौतम, कोटा ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम जैन, न्यू कोटा सर्राफा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा सहित कई सर्राफा व्यापारी एवं संस्थाओ के पदाधिकारी मौजूद थे।