होली स्नेह-मिलन एवं सम्मान समारोह में अभिनेत्री मनारा चोपड़ा भी होंगी शामिल
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं अर्बन हेराल्ड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार सायं 6:00 बजे बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिर्सोर्ट पर एक भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं कार्यक्रम संयोजक रिषभ भार्गव ने बताया कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। कोटा को पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के साथ-साथ शिक्षा, मेडिकल एवं प्रमुख व्यापार मंडी बनाने के लिए भी कोटा का व्यापार और उद्योग जगत मिलकर निरंतर प्रयासरत है।
समारोह मे कोटा को पर्यटन औद्योगिक, शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में आने वाले समय में किस तरह से इनका प्रमोशन किया जाए, इस पर इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा टॉक शो के माध्यम से मंथन किया जाएगा। अशोक माहेश्वरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे एवं अध्यक्षता कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा करेंगे।
समारोह में विशेष रूप से सेलीब्रेटी फिल्म अभिनेत्री मनारा चोपड़ा भी शामिल होंगी। समारोह में पर्यटन, शिक्षा, औद्योगिक और मेडीकल क्षेत्र में सहयोग देने वाली विभूतियां को भी सम्मानित किया जाएगा।