कोटा। Industrial Expo 2025: दी एसएसआई एसोसियेशन के सलाहकार बोर्ड मेंबर्स एवं कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावड़ी पर संपन्न हुई। संस्था के चीफ एडवाइजर अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन व निर्वाचित अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया की बैठक में 1 से 3 मार्च तक आयोजित MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 को भव्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
इस आयोजन में उद्यमियों निवेशकों उद्योग जगत के प्रतिनिधियों सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के एमएसएमई से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है l इस एक्सपो में 500 से अधिक स्टाले लगाए जाने की संभावना हैl
संस्था के चीफ एडवाइजर अशोक माहेश्वरी ने बैठक में सुझाव दिया कि इस आयोजन में पर्यटन से जुड़े व्यवसाई एवं पर्यटन से जुड़े विभागों एवं व्यापारियों व आमजन को भी जोड़ा जाए और इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें फूड कोर्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन के साधन भी आयोजित किया जाएं, जिससे भारी संख्या में इस आयोजन के प्रति लोगों का आकर्षण बन सके।
साथ ही युवा उद्यमियों एवं स्टार्टअप से जुड़े युवाओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाए, जिससे उनको औद्योगिक स्थापना के साथ-साथ उत्पादित वस्तुओं को प्रदर्शन करने का मौका मिल सके और सभी को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके। संस्था के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी ने बताया कि MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 से उद्यमियों के लिए विकास का नया मंच मिलेगा। यह एक्सपो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है कि इस एक्सपो का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 1 मार्च को सुबह 10-30 बजे करेंगे।
इसमें उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, सरकारी प्रतिनिधियों और बड़े पैमाने के उद्योगों के प्रतिनिधियों सहित हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। एक्सपो में एन एस आई सी, के वी आई सी, ए पी डी ए, हैंडलूम विभाग और हस्तशिल्प बोर्ड जैसे प्रमुख सरकारी विभाग भाग लें रहे हैं। हां उद्यमियों को नए उत्पादों के लिए कच्चे माल का आदान-प्रदान, समस्या निवारण शिविर और मोटिवेशनल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य यहां का औद्योगिक विकास और अपने उत्पादन का प्रदर्शन करना है । इसमें औद्योगिक विषयों पर सेमिनारों का आयोजन कर उन पर गहनता से चर्चा की जाएगी। बैठक में निर्वाचित अध्यक्ष मनोज राठी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन ने बताया कि हमारी योजना है कि इस इंडस्ट्रियल एक्सपो के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा । साथ-साथ उद्यमियों निवेशकों एवं उद्योग जगत के बीच सहयोगात्मक मंच बनाकर हाड़ौती के औद्योगिक विकास की ओर दिशा में एक मजबूत प्रयास होगा।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन, जम्बु कुमार जैन, प्रमोद पालीवाल ने कहा कि एमएसएमई इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 में ओद्योगिक क्षेत्र के भीतर वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाना है। उनके दृष्टिकोण को एक मजबूत मंच बनाना है, जो न केवल एमएसएमई की ताकत और नवाचार को प्रदर्शित करेगा। बल्कि बड़े आर्थिक परिदृश्य में उनके एकीकरण की सुविधा भी प्रदान करेगा। एक्सपो में विशेष रूप से हथकरघा विभाग, हस्तशिल्प बोर्ड, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी), खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) और विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) सहित प्रमुख सरकारी निकायों के समर्पित मंडप और स्टॉल भी होंगे।
इसके अतिरिक्त, प्रमुख स्थानीय उद्योग अपनी विक्रेता विकास पहल के लिए एक्सपो का उपयोग करते हुए एक मजबूत उपस्थिति बनाएंगे। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनीश बिरला, नितिन गुप्ता, समीर सूद, नितेश माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी ने बताया कि इस एक्सपो का प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रचार किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर उद्यमियों में भारी उत्साह है और निरंतर अपनी भागीदारी निभाने के लिए यहां पर स्टालों का आवंटन हो रहा है। इसमें कोटा के सभी वृहद उद्योग भी अपनी भागीदारी के लिए आगे आ रहे हैं।
इस एक्स्पो में महिला उद्यमियों को उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रदर्शन के लिए अलग से मंच स्थापित किया गया है। इस एक्सपो में एमएसएमई सेक्टर के माध्यम से जो भी स्टाले लगेगी। उसमें एमएसएमई विभाग द्वारा 80% की छूट दी जाएगी। विशेष कर महिला उद्यमियों को 100% की छूट प्रदान की जाएगी। इस एक्स्पों में बैंकिंग सेक्टर भी अपनी स्टाल लगाएंगे, जिनके माध्यम से उद्यमियों को दिए जाने वाले ऋण आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। एक्सपो में एक अलग से ऑटोमोबाइल जोन भी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी ने बताया कि यह आयोजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से हाड़ौती के औद्योगिक पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। इस मंच के माध्यम से उद्यमी संभावित खरीदारों से सीधे जुड़ेंगे और अपने व्यवसाय के लिए इंपॉर्टेंट लीड जेनरेट करेंगे। अपने ब्रांड की विजिबिलिटी बढ़ाएगे और व्यापक दर्शकों तक पहुँचाएगे।
बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा की कोटा में एग्रो सिटी एवं हवाई सेवा की दिशा में चल रहे प्रयासों के चलते कोटा को औद्योगिक एवं पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास चल रहे हैं । राज्य सरकार द्वारा वर्तमान बजट में जयपुर के अलावा जोधपुर एवं उदयपुर में इस वर्ष पर्यटन मार्ट के आयोजन की घोषणा की गई है जिसकी मांग कोटा से की गई थी । आने वाले समय में हाड़ौती के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए कोटा में भी टूर एंड मार्ट का आयोजन किया जाएगा, जिससे हाड़ौती में औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यटन विकास को भी गति मिल सकेगी।