कोटा। राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण शुल्क समाप्त नहीं करने के सांकेतिक विरोध स्वरूप राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ द्वारा राजस्थान की समस्त मंडियों में व्यापार 4 दिवस के लिए बंद करने का आह्वान किया गया है।
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसियेशन की कार्यकारिणी के निर्णयानुसार सेठ भामाशाह मंडी 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी को बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि 25 फरवरी को जयपुर में राज्य स्तरीय बैठक में आगामी रणनीति के अनुसार निर्णय लिया जायेगा।