लोकसभा अध्यक्ष के साथ विशेषज्ञ टीम ने किया खेल परिसरों का अवलोकन
कोटा। कोटा को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने और अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के विकास के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में विशेषज्ञों की एक टीम ने शहर के प्रमुख खेल परिसरों का दौरा किया। इस दौरान केडीए एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ने जे.के. पवेलियन स्टेडियम, विजय वीर स्टेडियम, कुन्हाड़ी और नयापुरा तरणताल का निरीक्षण कर आवश्यक उन्नयन की दिशा में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोटा-बून्दी क्षेत्र में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र को खेलों के नए केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने जेके पवेलियन स्टेडियम, तरणताल व आस पास की जगह का सदुपयोग करते हुए एक बहुआयामी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय आयोजनों की होगी मेजबानी
विशेषज्ञ आर्किटेक्ट्स की टीम ने जे.के. पवेलियन स्टेडियम सहित शहर की अन्य खेल सुविधाओं के उन्नयन की संभावनाओं पर अपने सुझाव दिए, ताकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर के बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कोटा में की जा सके। लोकसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएं, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए बनेगा रोडमैप
बिरला ने कहा कि नयापुरा तरणताल का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनरुद्धार किया जाए, ताकि तैराकी की उभरती प्रतिभाओं को समुचित संसाधन मिल सकें। उन्होंने नांता के वीर दुर्गा दास स्टेडियम सहित अन्य खेल परिसरों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से तीरंदाजी, शूटिंग और अन्य संभावित खेलों को विकसित करने की दिशा में योजना बनाने को कहा।
शहर के खेल परिसरों के उन्नयन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस पहल से कोटा की खेल प्रतिभाओं को आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे और शहर एक अग्रणी स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा।