लापरवाही जिस स्तर पर भी हुई है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: ऊर्जा मंत्री नागर

0
8

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को गड़ेपान गए और वहां सीएफसीएल फैक्ट्री से गैस रिसाव के पीड़ित स्कूली बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों के परिवार जनों से मिलकर उनसे बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री नागर ने ग्रामीणों से भी चर्चा की। उन्होंने सीएमएचओ कोटा को पीड़ित बच्चों को उचित ट्रीटमेंट के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने सीएफसीएल पहुंचकर फैक्ट्री प्रबन्धन से भी बात की।

ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है। किसी न किसी स्तर पर लापरवाही हुई है। प्रथम दृष्टया गैस लीकेज की ही संभावना है। लापरवाही जिस भी स्तर पर हुई है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना को लेकर जिला कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है। हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। यदि इसके बाद आवश्यकता पड़ी तो उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया है कि पहले भी कई बार गांव के खेतों में फसलें जलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अब इसको लेकर कोई पुख्ता नीति बनाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि घटना की किसी भी हालत में पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि मामले में कोई जनहानि नहीं हुई और ईश्वर की कृपा से सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

श्री नागर ने कहा कि तीन मेडिकल टीमें चेकअप कर रही हैं। कुछ बच्चों को छुट्टी के बाद भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिन्हें वापस कोटा लाकर भर्ती करवाया गया है।फिलहाल, स्थिति कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन से मिलकर पॉल्यूशन मेजर करने की व्यवस्था के बारे में चर्चा की है। वहीं फसलों को बचाने के लिए विशेष पैकेज जारी हो इसके बारे में भी प्रबंधन को कहा गया है। केमिकल इफेक्ट से प्रभावित फसलों का इंश्योरेंस कर इसका प्रीमियम फैक्ट्री प्रबंधन भरे इसके लिए प्रयास करेंगे।