कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे सोमवार सुबह रेल मार्ग से कोटा पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत धनेश्वर स्थित बूंदी सिलिका परिसर, धनेश्वर चौराहा में धनेश्वर पंचायत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2 बजे डाबी में बंजारा समाज के आराध्य देव श्री रूप सिंह जी महाराज की 518वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 6 बजे कोटा के बालिता स्थित श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर में रामायण पूर्णाहुति एवं भंडारा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मंगलवार को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में आमजन से मुलाकात करेंगे, जबकि बुधवार सायं 4 बजे रानपुर स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर आश्रम में रानपुर और जगपुरा क्षेत्र के निवासियों से संवाद करेंगे।