नई दिल्ली। शाओमी का फ्लैगशिप Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन 2 मार्च को ग्लोबली लॉन्च होने के लिए तैयार है। संभावना है कि ग्लोबल और चीनी वेरिएंट में थोड़े अलग स्पेसिफिकेशन होंगे। हाल ही में एंड्रॉयड हेडलाइन्स के हवाले से सामने आए एक लीक में शाओमी 15 अल्ट्रा के ग्लोबल वेरिएंट के सारे स्पेसिफिकेशन्सस का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं कि शाओमी के अगले फ्लैगशिप के खरीदारों के लिए क्या खास है।
Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में 3200×1440 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और शाओमी शील्ड ग्लोस 2.0 के साथ 6.73-इंच एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले होगा। यह 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलेगा। फोन हाइपर ओएस 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर चलेगा।
ग्लोबल वेरिएंट में छोटी बैटरी
लीक के अनुसार, 15 अल्ट्रा के ग्लोबल वेरिएंट में 5410mAh की बैटरी होगी जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी जाएगी। यह हाइपरओएस 2.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 के साथ प्रीलोडेड आएगा। एक अन्य लीक में टिप्स्टर पांडा इज बाल्ड के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra के चीनी वेरिएंट में 90W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होगी।
फोन में शक्तिशाली कैमरा भी
फोन में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-900 प्राइमरी सेंसर है, 50-मेगापिक्सेल का सैमसंग JN5 अल्ट्रा-वाइड स्नैपर, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX858 टेलीफोटो और 4.3x जूम और OIS सपोर्ट वाला 200-मेगापिक्सेल का सैमसंग HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
फुल वॉटरप्रूफ होगा फोन
लीक के अनुसार, 15 अल्ट्रा में मिलने वाले खास फीचर्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, डुअल सिम स्लॉट, टाइप-सी यूएसबी 3.2 जेन 2 पोर्ट और IP68 रेटेड चेसिस शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 161.3×75.3×9.48 एमएम और वजन 229 ग्राम होगा।
इतनी हो सकती है कीमत
ग्लोबल मार्केट में शाओमी 15 अल्ट्रा को दो वेरिएंट 16GB+512GB और 16GB+1TB में बेचा जाएगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, फोन की शुरुआती कीमत 1499 यूरो (यानी करीब 1.36 लाख रुपये) होने की संभावना है।