नई दिल्ली। वीवो कम्पनी 17 फरवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V50 को लॉन्च करने वाली है। इसी बीच कंपनी ने अपनी T सीरीज के नए फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo T4x 5G है। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर ‘coming soon’ के साथ लाइव हो गई है। टीजर के अनुसार वीवो का यह फोन सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी ऑफर कर सकता है। यह बैटरी 6500mAh की हो सकती है। फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।
टीजर के अनुसार यह फोन 20 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। हाल में आई एक लीक में कहा गया था कि फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देने वाली है। यह फोन डाइनैमिक लाइट और नोटिफिकेशन एलईडी से लैस हो सकता है। कंपनी इसे प्रॉन्टो पर्पल और मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोन के बारे में इसके अलावा और कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह वीवो T3x 5G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।
वीवो T3x 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। पंच-होल डिजाइन वाला यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।