Special Trains: भरतपुर होकर दो जोड़ी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन

0
13

कोटा। Mahakumbh Special Trains: रेलवे प्रशासन द्वारा 6 एवं 18 फरवरी को भरतपुर होकर दो जोड़ी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों के संचालन किया जायेगा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ मेला के लिए भरतपुर होकर जयपुर-धनबाद एवं अजमेर-धनबाद के बीच एक ट्रिप दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया किया जा रहा है।

1-गाड़ी संख्या 09725/09726 जयपुर-धनबाद-जयपुर(खातीपुरा) महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप) –

    गाड़ी संख्या 09725 जयपुर-धनबाद महाकुंभ स्पेशल 6 फरवरी को जयपुर से 05.05 बजे रवाना होकर भरतपुर सुबह 08.40 बजे आगमन कर अगले दिन 07.45 बजे धनबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726 धनबाद-जयपुर महाकुंभ स्पेशल दिनांक 08 फरवरी को धनबाद से 23.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भरतपुर 23.20 बजे आगमन कर तीसरे दिन 03.30 बजे खातीपुरा पहुँचेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व एसएलआर सहित कुल 22 कोच होगे।

    2- गाड़ी संख्या 09601/09602 अजमेर-धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)-

      18 फरवरी को अजमेर से 07.45 बजे रवाना होकर भरतपुर 13.40 बजे आगमन कर अगले दिन 13.30 बजे धनबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09602 धनबाद-अजमेर महाकुंभ स्पेशल 22 फरवरी को धनबाद से 08.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन भरतपुर 04.55 बजे आगमन कर 13.50 बजे अजमेर पहुँचेगी। इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होगे।