नई दिल्ली। CMAT Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) 25 फरवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से CMAT 2025 Answer Key एवं रिस्पॉन्स शीट जारी की जानी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएमएटी आंसर की अगले दो से तीन दिन में जारी कर दी जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
200 रुपये शुल्क के साथ दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो ऑनलाइन माध्यम से इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रति प्रश्न 200 रुपये (नॉन रिफंडेबल) जमा करना होगा।
ऐसे करें आंसर की डाउनलोड
CMAT Answer Key 2025 जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS न्यूज में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित होगा रिजल्ट
जो अभ्यर्थी प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाएंगे उनका निराकरण एनटीए की ओर से सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट से करवाया जायेगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी फाइनल मानी जाएगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद इंस्टीट्यूट की ओर से छात्रों को ग्रुप डिस्कसन/ पर्सनल इंटरव्यू (GD/ PI) में भाग लेना होगा। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।