Walk-O-Run में स्पोर्ट्स कोचेज करेंगे शहर वासियों का उत्साहवर्धन, जोश से दौड़ेंगे

0
10

अब तक 60 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट वितरित, 15 हजार और बांटेंगे

कोटा। हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कोटा में 9 फरवरी को होने जा रहे देश के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट वॉक-ओ-रन से शहरवासियों के जुड़ने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। वॉक-ओ-रन का हिस्सा बनने के लिए हर वर्ग के शहरवासियों में उत्साह नजर आ रहा है।

इस संदर्भ में बुधवार को नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब में एथलेटिक्स कोच ने टीम हार्टवाइज के साथ संवाद किया। इसमें अलग-अलग खेलों के कोच शामिल हुए। सभी ने मिलकर एक स्वर में हार्टवाइज टीम के साथ वॉक-ओ-रन में शामिल होकर शहरवासियों का उत्साहवर्धन करने की बात कही।

इस दौरान टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने कहा कि शहर का हर वर्ग साथ आ रहा है। रजिस्ट्रेशन जोरों पर चल रहे हैं। वर्चुअल वॉक-ओ-रन में शामिल होकर अपनी सहभागिता प्रदर्शित करेंगे। इसके लिए वर्चुअल रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। शहरवासी अपने-अपने शहरों में दौड़कर भी वॉक-ओ-रन का हिस्सा बनेंगे।

वॉक ओ रन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की कोटा कैयर्स वॉक होगी, जो कि कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित होगी। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। 9 फरवरी को कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा।

वॉक ओ रन मैराथन का रूट अंटाघर अंडरपास से शुरू होकर एसपी ऑफिस, सेना क्षेत्र होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज और महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम होगा। इस रूट को धावकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा। रास्ते में कई स्थानों पर म्यूजिक पाइंट होंगे और सेल्फी बुथ लगाए जाएंगे, इसके साथ ही एनर्जी पाइंट भी होंगे, जहां धावकों को पानी और एनर्जी के लिए फल व अन्य उत्पाद दिए जाएंगे।

इस संवाद में डॉ.साकेत के साथ हार्टवाइज टीम के शक्ति सिंह, राहुल जैन, कपिल जैन, राहुल सेठी तथा कोटा के स्पोर्ट्स अधिकारी वाई बी सिंह, प्रशिक्षक मधु फुटबॉल (महिला), तरुण एथलेटिक्स,, सूरज गौतम, तौफीक हुसैन वुशु, नरेंद्र पाटनी कुश्ती, प्रीतम सिंह बॉक्सिंग, अक्षय वैष्णव एथलिट, दीपक हॉकी, लोनी शर्मा फुटबॉल, कविता आर्चरी, विनोद फुटबॉल, हरी सिंह एथलेटिक, आर्मी ट्रेनिंग, रिंकू एथलेटिक्स, कमलेश मेहरा ताइक्वांडो, शुभम सिंह कुश्ती, आबिद शेख जुडो, आदित्य पंवार कुश्ती, विनोद गरेवाल ताइक्वांडो, मुकेश कराते, सोनाक्षी यादव कबड्डी और नंदिनी कँवर फुटबॉल से शामिल हुई।

15 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट बांटेंगे
हार्टवाइज टीम के सदस्य कपिल जैन ने बताया कि हृदयाघात से हो रही मौतों में कमी लाने तथा लोगों को हृदयाघात के प्रति जागरूक रहने के उद्देश्य से हार्टवाइज टीम ने हार्टअटैक जीवन रक्षक किट वितरण शुरू किया था। शहर में 30 हजार किट बांटने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन लगातार मांग के चलते अब तक 60 हजार से अधिक किट वितरित किए जा चुके हैं और अभी भी लोगों की मांग को देखते हुए 15 हजार किट और अधिक बनवाए गए हैं, जिन्हें लोगों को बांटा जा रहा है।