Development: सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 8.36 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत

0
11
सीमलिया, निमोदा विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी सड़क का होगा डामरीकरण

कोटा/ सीमलिया/दीगोद/कनवास। Development work: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षैत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 8.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। ऊर्जा मंत्री के विशेषाधिकारी (निजी) राजेन्द्र नागर ने बताया कि ग्राम सीमलिया में मुख्य बाजार पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

व्यापारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा लगातार सीमलिया मुख्य बाजार में सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। चुनाव में भी सड़क नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगाए गए थे। ऊर्जा मंत्री नागर ने सीमलिया की जनता से वादा किया था कि शीघ्र सीमलिया में सड़क बनेगी।

ऊर्जा मंत्री नागर ने सीमलिया के व्यापारियों एवं आमजन की समस्याओं को समझते हुए 5.11 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है। जिसमें सीमलिया से दीगोद-निमोदा हरिजी-छीपड़दा तक विलेज पोर्शन में सीसी सड़क एवं 6 किमी क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा। जिससे आमजन के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा।

कोटसुआं-चन्द्रावला की पुलिया का होगा निर्माण कार्य
चन्द्रावलां-कोटसुआं-निमोदा के ग्रामवासियों द्वारा पिछले काफी समय से चन्द्रावलां-कोटसुआं के मध्य क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों बारिश के दौरान कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई गई पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बन्द हो चुका था। चुनाव के दौरान क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिया निर्माण के कार्य को प्रमुखता से रखा था। नागर ने जनता से चुनाव में वादा किया था, कि चुनाव जीतने के 1 साल के अन्दर ही चन्द्रावलां-कोटसुआं के मध्य पुलिया का निर्माण होगा। ऊर्जा मंत्री नागर ने अपना वादा पूरा करते हुए कोटसुआं-चन्द्रावलां क्षेत्र की जनता को 2.25 करोड़ रुपये की लागत की सौगात देकर गांव को आपस में जोड़ने का काम किया है।

कनवास में होगा बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य
ऊर्जा मंत्री नागर ने कनवास की जनता की मांग पर बजट घोषणा 2024-25 में कनवास क्षेत्र की जनता के यात्रियों के लिए बजट घोषणा में बस स्टेण्ड स्वीकृत करवाया गया था। बजट घोषणा के बाद ऊर्जा मंत्री नागर लगातार प्रयासरत रहे, जिसके परिणामस्वरूप कनवास की जनता के लिये बस स्टेण्ड के निर्माण हेतु 1 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराते हुए मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को अविलम्ब निर्माण कार्य चालू करवाने के निर्देश दिए हैं।