संगीत को बढ़ावा देने के लिए सृजन द स्पार्क कोटा चैप्टर बनेगा मिसाल: डॉ. सरदाना

0
25

सृजन द स्पार्क कोटा की नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध गठित, डॉ. सरदाना पुनः अध्यक्ष बने

कोटा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगीत को बढ़ावा देने वाली संस्था ‘सृजन द स्पार्क’ के कोटा चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन मुख्य संरक्षक पूर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशन में निर्विरोध किया गया।

इस नई कार्यकारिणी का नेतृत्व पुन: डॉ. विजय सरदाना करेंगे। डॉ. सरदाना ने अपने उद्बोधन में कहा, “सृजन का मुख्य उद्देश्य संगीत की महान परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। कोटा का नवीन चैप्टर इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा। हम संगीत के क्षेत्र में नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगे और समाज में सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगे।”

कार्यकारिणी में अनिमेष जैन और अमित बंसल को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। सचिव के रूप में संजीव अग्रवाल, समन्वयक के रूप में डॉ. कपिल सिद्धार्थ, और कोषाध्यक्ष के रूप में विकास जैन अजमेरा की नियुक्ति की गई है। संयुक्त सचिव का दायित्व शिव शक्ति सिंह राजावत और अजय जैन संभालेंगे। कार्यकारिणी में चंद्रशेखर शर्मा, ज्ञानचंद जैन, नवेंदु द्विवेदी, अनिश बिड़ला, संदीप जैन, उमेश गोयल, कुलदीप माथुर और राजकुमार जैन कार्यकारी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

चैप्टर के संरक्षक प्रसन्ना खेमेसरा और मानद संरक्षक गोविंद माहेश्वरी एवं प्रेम भाटिया ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह कार्यकारिणी संगीत के प्रचार-प्रसार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। सृजन का कोटा चैप्टर आगामी समय में अनेक सांस्कृतिक और संगीत आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।