कोटा में होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का इवेंट, फ्री-एंट्री के साथ होगा डीजे-प्रोजेक्ट-91 का धमाल
कोटा। कोटा में 7 से 9 फरवरी तक होने जा रहा देश का सबसे बड़ा हेल्थ इंवेट यादगार और पहले से कुछ अलग होने जा रहा है। शहरवासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित किए जा रहे इस इवेंट का स्तर अंतरराष्ट्रीय होगा तथा एक से बढ़कर एक गतिविधियां इसके तहत होंगी।
आयोजक संस्था हार्टवाइज सोसायटी के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि वॉक ओ रन में सभी के लिए फ्री-एंट्री है। किट सिर्फ रजिस्ट्रेशन पर दिया जाएगा। 6 किलोमीटर की कोटा केयर्स रन में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे।
इस बार प्रोजेक्ट-19 डीजे का धमाल होगा। कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बनाएंगे।
टीम हार्टवाइज के सदस्य सुमित अग्रवाल ने बताया कि वॉक ओ रन के रूट को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है। नेशनल व इंटरनेशनल मैराथन के रूट को सर्टिफाइड करने वाली संस्था एम्स ने वॉक ओ रन के रूट को सर्टिफाइड किया है। एम्स एक्रीडिएशन के बाद वॉक ओ रन का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन में शामिल हो गया है।
वॉक-ओ-रन में भागीदारी तथा शहरवासियों के सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से टीम हार्टवाइज द्वारा रेस एंबेसेडर घोषित किए जाएंगे। इसमें 10 एंबेसेडर कोटा शहर के तथा 10 एंबेसेडर दूसरे शहरों से होंगे जो कि दिल्ली, मुम्बई हरियाणा, बारामती, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य शहर हैं। ये सभी मैराथन व अल्ट्रा रनर्स होंगे जो कि स्वयं रनिंग आइकन हैं और लोगों को दौड़ने व वॉक करने के लिए प्रेरित करेंगे।
डॉ.गोयल ने बताया कि वॉक ओ रन में 21 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर की मैराथन और 6 किलोमीटर की कोटा कैयर्स वॉक होगी, आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। वाक-ओ-रन में इंटरनेशनल कैटेगरी भी रखी गई है।
वॉक-ओ-रन 2025 हेल्थ एक्सपो
हार्टवाइज टीम के सदस्य तरूमीत सिंह बेदी एवं विनेश गुप्ता ने बताया कि वॉक ओ रन के तीन दिवसीय मुख्य आयोजनों की शुरुआत 7 फरवरी से हेल्थ एक्सपो से होगी। दो दिवसीय एक्सपो में बिब व वॉक-ओ-रन किट वितरित किए जाएंगे। इसके मुख्य आकर्षण दिन भर चलने वाले सेहत, म्यूजिक और फ़न कार्यक्रम होंगें। कई प्रकार की प्रतियोगिता और आकर्षक इनाम दोनों दिन मिलेंगे। देश के सेलिब्रिटी एंकर अंकित खंडेलवाल अपने साथियों के साथ संचालन करेंगे। एक्सपो में विभिन्न प्रोडक्ट्स और हेल्थ गुड्स के 30 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएँगे जो इसे मेले का स्वरूप प्रदान करेंगे। कुछ आकर्षक लाटरी और इनाम भी इस दौरान रखे गए हैं।
कोटा केयर्स रन
वॉक-ओ-रन में इस वर्ष 6 किमी की फैमिली रन को कोटा के दिल कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित किया गया है। इस रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया है। कोटा की हेल्थ और हैप्पीनेस को बनाए रखने के लिए कोटा केयर्स रन में ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों की सहभागिता के प्रयास किए जाएंगे। कोटा केयर्स रन के तहत कई आयोजन भी कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ किए जाएंगे।