पर्यटन नगरी बूंदी में जनसहभागिता से चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान: ऊर्जा मंत्री नागर

0
41

बूंदी में स्वच्छता अभियान का शीघ्र शुभारंभ होगा: सरोज अग्रवाल सभापति नगर परिषद

कोटा /बूंदी। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बूंदी इकाई एवं होटल व मैरिज गार्डन एसोसियेशन का नव वर्ष मिलन समारोह रविवार को आनंदी मैरिज गार्डन पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर थे।

अध्यक्षता होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की चेयरमेन सरोज अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल थे।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बूंदी शहर को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। उसके लिए रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य को विकसित किया जा रहा है। यहां की झीलों की साफ सफाई करवाई जा रही है। जैत सागर में बोटिंग (boating) चालू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास को लेकर हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही बूंदी शहर को स्वच्छता प्रदान करने के लिए बूंदी शहर में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी व्यापार महासंघ के सहयोग से शीघ्र स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ने कहा कि बूंदी को स्वच्छता प्रदान करने के लिए वे शीघ्र स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगी। इसके लिए वे पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि बूंदी फेडरेशन इकाई की पूरी टीम बूंदी व्यापार महासंघ, रोटरी क्लब, चावल मिल संघ, ग्रेन मंडी संघ एवं आमजन की जनसहभागिता से बूंदी में स्वच्छता अभियान शीघ्र चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बूंदी में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। लेकिन यहां गंदगी एवं अतिक्रमण जैसी मुख्य समस्याएं हैं। वे जन -जन के सहयोग से बूंदी को स्वच्छता प्रदान करने के साथ-साथ जन जागृति के माध्यम से यहां की व्यवस्थाओं को स्थायित्व प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्ययोजना बनाई जा रही है जिससे बूंदी को स्वच्छता प्रदान कर अतिक्रमण मुक्त बना सकें।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी एवं सचिन भगवान मंडावरा ने बताया कि इस अवसर पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमे होटल एवं हलवाई और केटरिंग में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं यहां के लोगो को रोजगार मुहैया करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही बूंदी में स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग देने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर होटल एण्ड मैरिज गार्डन के संरक्षक एवं होटल फेडरेशन का राजस्थान बूंदी इकाई के मुख्य सलाहकार महेश पाटोदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह मे होटल एंड मैरिज गार्डन के अध्यक्ष आलोक दाधीच, महेश पाटोदी मुकेश श्रृंगी उपाध्यक्ष उमाशंकर नागर, मीडिया प्रभारी नारायण सिंह, सदस्य राधेश्याम सैनी तथा होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, हलवाई केटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रिषभ जैन, अनिल श्रंगी एवं महावीर बैरागी सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे ।